कहां से कहां पहुंच गया अतीक अहमद, कभी लैंड क्रूजर में बैठकर करता था अपहरण, हमर से चलता था माफिया
27 Mar 2023, 10:01 AMजो माफिया अतीक अहमद कभी दो करोड़ रुपये की लैंड क्रूज़र गाड़ी में बैठकर अपहरण करता था। एक करोड़ की हमर गाड़ी में चलता था, वही आज पुलिस की प्रिज़न वैन में साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है।