यूपी: योगी सरकार के प्रस्ताव को गवर्नर ने दी मंजूरी, 6 लोगों को बनाया गया MLC, यहां जानें सभी के नाम
04 Apr 2023, 12:00 AMअलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो तारिक मंसूर को योगी सरकार ने एमएलसी बनाया है। गवर्नर ने छह लोगों के नाम को मंजूरी दे दी है। एमएलसी मनोनीत हुए साकेत मिश्रा पूर्व कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्रा के बेटे हैं।