लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में वर्ष 2025 में प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ के लिए 2500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। प्रयागराज में 2025 में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेला को अब तक का सबसे भव्य आयोजन बनाने के लिए राज्य की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व की सरकार ने इस बजट में भारी भरकम धनराशि प्रस्तावित की है।
बजट 2022-23 में प्रस्तावित किए थे 621.55 करोड़ रुपये
महाकुंभ के आयोजन के लिए बीते साल के बजट 2022-23 में जहां 621.55 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए थे, वहीं इसके सापेक्ष इस बार सरकार ने बजट में 2500 करोड़ रुपये की व्यवस्था की है। उल्लेखनीय है कि बतौर तीर्थ हिन्दुओं में प्रयागराज का एक महत्वपूर्ण स्थान है। परंपरागत तौर पर नदियों के मिलन को बेहद पवित्र माना जाता है और प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती का मिलन होता है।
यह भी पढ़ें-
- 2017 से लेकर अब तक हर बजट के लिए सरकार ने रखे अलग-अलग नाम, आज योगी ने किया खुलासा
- यूपी बजट: योगी सरकार बांटेगी फ्री में स्मार्टफोन, जानिए कैसे उठाएं इस शानदार स्कीम का फायदा
पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचते हैं करोड़ो श्रद्धालु
प्रयागराज के संगम पर हर 12वें साल कुंभ और छठे साल पर अर्धकुंभ आयोजित होता था। योगी सरकार ने 'अर्धकुंभ' को 'कुंभ' और 'कुंभ' को 'महाकुंभ' का नाम दिया है। इसमें देश भर से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु गंगा, यमुना के संगम में पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचते हैं। वहीं विश्व के तमाम देशों के पर्यटक भी यहां आते हैं।