माफिया अतीक की फरार बेगम शाइस्ता आज सरेंडर करेगी? बढ़ाई गई है प्रयागराज कोर्ट की सुरक्षा
18 Apr 2023, 1:42 PMमाफिया अतीक और अशरफ की हत्या और दफनाने से पहले अटकलें लगाई जा रही थीं कि शाइस्ता अब सरेंडर कर देगी, लेकिन अबतक शाइस्ता का पता नहीं चल सका है। हालांकि कहा जा रहा है कि आज वह सरेंडर कर सकती है।