यूपी में DGP की नियुक्ति प्रक्रिया में हुआ बदलाव, संघ लोकसेवा आयोग को नहीं भेजा जाएगा नामों का पैनल
05 Nov 2024, 9:26 AMयूपी में अब डीजीपी कौन बनेगा, ये राज्य ही तय करेगा और अब नामों का पैनल संघ लोकसेवा आयोग को नहीं भेजा जाएगा। UP पुलिस बल प्रमुख के चयन और नियमावली 2024 को कैबिनेट में मंजूरी मिल गई है।