'CISF अधिकारी हूं, मकान किराये पर लेना है', ठग ने भेजा मैसेज, लिंक पर क्लिक करते ही महिला ने गंवाई लाखों की रकम
14 Jun 2023, 3:09 PMमकान किराए पर देने के लिए महिला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला था। महिला ने बताया कि एक व्यक्ति ने उनसे और उनके पिता से संपर्क किया तथा अपने आपको सीआईएसएफ का अधिकारी बताया।