बदायूं में घर में मिली मां-बेटे की लाश, नाक से निकल रहा था खून, शरीर पड़ा नीला
08 Nov 2024, 11:12 PMप्रेम शंकर की शादी लगभग 10 साल पहले हुई थी। एक या दो साल बाद ही पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। प्रेम शंकर के पिता की मौत हो चुकी है। मौत से पहले उन्होंने अपनी चार बीघा जमीन प्रेम शंकर और बेटी लौंगश्री को दे दी थी।