VIDEO: अरे ये क्या? यहां टमाटर की सुरक्षा के लिए दुकानदार ने रखा बाउंसर, कहा-जरूरी है भाई
09 Jul 2023, 6:33 PMटमाटर इन दिनों हर वर्ग के लोगों को रुला रहा है। मामला यहां तक पहुंच गया है कि टमाटर की कीमत बढ़ने की वजह से इसकी चोरी भी हो रही है। इस बीच, यूपी के वाराणसी में एक टमाटर विक्रेता ने टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर रख लिए हैं।