मथुरा में BJP के पूर्व विधायक के घर 50 लाख की चोरी, बोले- सरकार हमारी अब क्या कहें; वारदात CCTV में कैद
13 Jul 2023, 5:53 PMचोरी की वारदात से पूर्व विधायक गुस्से में नजर आए। उन्होंने कहा कि पॉश इलाके में इतनी बड़ी चोरी होती है अब क्या कहें सरकार हमारी है। किसी पर उंगली नहीं उठा सकते, उंगली उठाएंगे तो कहेंगे अपनी सरकार पर उंगली उठा रहे।