अतीक अहमद के जेल में बंद बेटों की बढ़ी मुश्किलें, उमर और अली की अपहरण-रंगदारी केस में ज्यूडिशियल रिमांड मंजूर
10 Aug 2023, 4:45 PMजेल में बंद अतीक अहमद के दोनों बेटों अली अहमद और मोहम्मद उमर की न्यायायिक हिरासत मंजूर हुई है। अतीक के दोनों ही बेटे इस वक्त जेल में बंद है। माफिया अतीक अहमद का एक बेटा लखनऊ तो दूसरा प्रयागराज जेल में बंद है।