इटावा सफारी पार्क में शेरनी 'सोना' के 5वें शावक ने भी तोड़ा दम, दूध पीने के बाद हुई थी उल्टी
14 Aug 2023, 6:42 PMइटावा सफारी पार्क में शेरनी सोना ने अपने पांचवें शावक को भी खो दिया। सोना के पांचवें शावक की शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात मौत हो गई। इससे पहले शेरनी सोना के चार शावकों की मौत हो चुकी थी।