CID सीरियल देखकर शख्स ने रची खुद की किडनैपिंग की साजिश, कई दिनों तक पुलिस को भी करता रहा गुमराह
18 Aug 2023, 1:18 PMउत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक शख्स ने टीवी सीरियल सीआईडी से अपनी ही किडनैपिंग की साजिश रची थी। आरोपी शख्स ने अपने अपहरण के बाद घरवालों से फिरौती की रकम भी मांगी। पुलिस को भी शख्स ने कई दिनों तक गुमराह किया।