UP में एक और सरहद पार प्रेम की कहानी, दक्षिण कोरिया की किम बनी शाहजहांपुर की बहू
21 Aug 2023, 11:06 AM3 महीने के टूरिस्ट वीजा पर भारत आई किम का शाहजहांपुर में एक महीना पूरा हो गया है। वह आने वाले हफ्तों में दक्षिण कोरिया लौटने के लिए तैयार है, जबकि सुखजीत सिंह तीन महीने बाद उसके साथ जाना चाहता है।