"21 तारीख को राम मंदिर बम से उड़ा दिया जाएगा..", नाबालिग ने वीडियो देखकर डायल 112 को दी सूचना; मची खलबली
20 Sep 2023, 9:39 AMयूपी पुलिस के हेल्पलाइन नंबर डायल 112 में पर एक सूचना दी गई कि 21 सिंतबर को अयोध्या के राम मंदिर बम से उड़ा दिया जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस ने फौरन जांच शुरू कर कॉलर का पता लगाया और पूछताछ में जुट गई।