अतीक अहमद का मददगार शाकिर हुआ गिरफ्तार, ऑपरेशन जिराफ के तहत की धरपकड़
05 Oct 2023, 7:31 AMअतीक अहमद के मददगार और वांटेड अभियुक्त शाकिर को कल प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को ये कामयाबी ऑपरेशन जिराफ के तहत मिली है। प्रयागराज में माफियाओं के कब्जे से ज़मीनों पर अवैध कब्जे को छुड़वाने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन जिराफ शुरू किया है।