झांसी के मशहूर चोर का भाई यूपी पुलिस में, हत्या-चोरी समेत 26 मामले हैं दर्ज, 3 आरोपी गिरफ्तार
27 Oct 2023, 4:56 PMयूपी पुलिस में काम कर रहे एक पुलिस कर्मचारी का भाई चोर है। यह सुनने में बड़ा ही विचित्र लगता है। झांसी पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसपर 26 मुकदमें दर्ज हैं। इस चोर का भाई एक पुलिस कर्मचारी है जो झांसी पुलिस कमिश्नरेट में तैनात है।