Wednesday, March 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. यूपी में प्रिंसिपल के घर पर सॉल्व किया जा रहा था बोर्ड परीक्षा का पेपर, 19 लोग गिरफ्तार

यूपी में प्रिंसिपल के घर पर सॉल्व किया जा रहा था बोर्ड परीक्षा का पेपर, 19 लोग गिरफ्तार

यूपी में नकल माफियाओं के कारनामें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हरदोई में एक परीक्षा केंद्र के प्रिंसिपल के घर पर बोर्ड परीक्षा का पेपर सॉल्व किया जा रहा था। इसमें टीचर भी शामिल थे। पुलिस ने 19 लोगों को पेपर सॉल्व करने के मामले में गिरफ्तार किया है।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 09, 2025 8:46 IST, Updated : Mar 09, 2025 8:46 IST
पेपर सॉल्व करने के मामले में 19 गिरफ्तार।
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE पेपर सॉल्व करने के मामले में 19 गिरफ्तार।

हरदोई: जिले में एसटीएफ की टीम ने एक परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य के घर में छापेमारी की। इस दौरान राज्य बोर्ड परीक्षा की 10वीं कक्षा का पेपर हल कर रहे 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा उनके पास से 20 उत्तर पुस्तिकाएं बरामद की गई हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार हुए आरोपियों की संख्‍या बढ़कर 19 हो गई है। यह मामला शुक्रवार को उप्र बोर्ड परीक्षा की सुबह की पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा से जुड़ा हुआ है। एसटीएफ की टीम ने एक परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्य के घर में 14 लोगों को प्रश्नपत्र हल करते हुए पकड़ा। इसके अलावा दो महिलाएं एक अन्य परीक्षा केंद्र के बाहर प्रश्नपत्र हल करते हुई पकड़ी गईं। 

प्रिंसिपल के घर से 14 लोग गिरफ्तार

जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) बालमुकुंद प्रसाद ने कहा कि एसटीएफ की टीम ने सभी 16 'सॉल्वरों' को गिरफ्तार कर लिया है। डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद के साथ पहुंची टीम को प्रधानाचार्य आवास में 14 लोग उत्तर पुस्तिकाएं लिखते हुए मिले, जिनमें पांच पुरुष और नौ महिलाएं शामिल थीं। इनमें से एक ने खुद को विद्यालय का शिक्षक भी बताया। एसटीएफ की टीम ने दलेल नगर गांव स्थित जय सुभाष महाबली इंटर कॉलेज में भी छापा मारा, जहां परीक्षा केंद्र के बाहर दो महिलाएं अंग्रेजी का प्रश्नपत्र हल करती मिलीं। दोनों परीक्षा केंद्रों से मिली उत्तर पुस्तिकाओं और प्रश्नपत्रों को सील कर दिया गया है। 

पेपर सॉल्वरों में टीचर भी शामिल

डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि दोनों विद्यालयों के परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट को बदला जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र व्यवस्थापक, केंद्र के बाह्य व्यवस्थापक और दोनों केंद्रों के स्टैटिक मजिस्ट्रेट के खिलाफ कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा जा रहा है। इस घटना के संबंध में एसटीएफ ने परीक्षा केंद्र प्रभारी राम मिलन और परीक्षा प्रभारी मनीष सिंह के साथ एक शिक्षक को भी गिरफ्तार किया है। जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि दो सॉल्वर गिरोह संबंधित केंद्रों पर परीक्षा देने वाले छात्रों की नकल कर रहे थे। 

कुल 19 आरोपी गिरफ्तार किए गए

उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने 14 सॉल्वरों को एक स्‍थान और दो साल्‍वरों को एक अन्‍य स्‍थान से गिरफ्तार किया। परीक्षा केंद्र प्रभारी व परीक्षा प्रभारी समेत सभी 19 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे जब्त उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्नपत्र सील कर दिए गए हैं। डीआईओएस बालमुकुंद प्रसाद ने बताया कि दोनों स्कूलों के केंद्र व्यवस्थापकों और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापकों, बाहरी व्यवस्थापकों और स्टैटिक मजिस्ट्रेटों के खिलाफ कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है। (इनपुट- पीटीआई)

यह भी पढ़ें- 

'एक दिन में हो जाएगा श्रीकृष्ण जन्मभूमि में मंदिर निर्माण', शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने दिया बड़ा बयान

अखिलेश यादव महिलाओं के खाते में भेजेंगे पैसे, महिला दिवस पर 2027 को लेकर किया बड़ा ऐलान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement