Monday, December 16, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Video: 'जब संभल में जिंदा जला दिए गए 184 हिंदू', CM योगी बोले- शर्म नहीं आती इन लोगों को?

Video: 'जब संभल में जिंदा जला दिए गए 184 हिंदू', CM योगी बोले- शर्म नहीं आती इन लोगों को?

सीएम योगी ने आज यूपी विधानसभा में बोलते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने संभल में हुए 1978 के दंगों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि 1978 में संभल के अंदर 184 हिंदुओं को जिंदा जला दिया गया था।

Reported By : Ruchi Kumar Edited By : Amar Deep Published : Dec 16, 2024 16:37 IST, Updated : Dec 16, 2024 16:42 IST
यूपी विधानसभा में बोले सीएम योगी।- India TV Hindi
Image Source : MYOGIADITYANATH (X) यूपी विधानसभा में बोले सीएम योगी।

लखनऊ: यूपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। इस बीच सीएम योगी ने आज विधानसभा में अपना भाषण दिया। सीएम योगी ने संभल के मामले पर बात की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा है कि संभल में दंगों का इतिहास रहा है। उन्होंने 1947 के बाद से लगातार संभल में हुए दंगों का जिक्र किया। इसके साथ ही इस दंगों में मारे गए हिंदुओं की संख्या भी उन्होंने बताई। सीएम योगी ने 1978 के दंगों में जिंदा जलाए गए 184 हिंदुओं की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आप सांप्रदायिकता की बात कर रहे हैं, शर्म नहीं आती इन लोगों को?

संभल में दंगों का इतिहास

सीएम योगी ने विधानसभा में कहा, 'संभल में कैसे माहौल खराब किया गया, इसका इतिहास 1947 से शुरू होता है। साल 1947 में 1 मौत, 1948 में 6 लोग मारे जाते हैं, 1958 में भी दंगा होता है, 1962 में भी दंगा होता है, 1976 में भी 5 लोगों की मौत हुई और 1978 में 184 हिंदुओं को सामूहिक रूप से जला दिया दाता है। उस समय 184 हिंदुओं की हत्या हुई, उन्हें जलाया भी गया। आप इस सच्चाई को स्वीकार नहीं करेंगे। इसके बाद लगातार कई महीनों तक वहां पर कर्फ्यू लगा रहा था।' 

1947 से अब तक मारे गए 209 हिंदू

सीएम योगी ने आगे कहा, 'इसके बाद 1980 में फिर दंगा हुआ जिसमें एक मौत हुई, 1982 में दंगे हुए जिसमें एक मौत हुई, 1986 में 4 लोग मारे गए, 1990 फिर 1992 में 5 मौतें हुईं, 1996 में 2 मौतें हुईं। यह लगातार सिलसिला चलता रहा। 1947 से अब तक 209 हिंदुओं की निर्मम हत्या हुई है संभल के अंदर और एक बार भी किसी ने उन निर्दोष हिंदुओं के प्रति दो शब्द नहीं कहे। ये लोग आज घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं, लेकिन कभी उन निर्दोष हिन्दुओं के बारे में दो शब्द नहीं कहे।

यह भी पढ़ें-

'मुस्लिमों के जुलूस हिन्दू इलाकों से निकल सकते हैं तो हिन्दुओं के मुस्लिम इलाके से क्यों नहीं'? CM योगी ने दी वॉर्निंग

संभल में बिजली चोरी के खिलाफ योगी सरकार सख्त, 1250 केस दर्ज; 5 करोड़ 20 लाख का लगा जुर्माना

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement