स्टेशन पर गुंडई करती महिला टीटीई का वीडियो वायरल, यात्री को पीटा, फिर कॉलर पकड़ के घसीटा
18 Dec 2023, 3:51 PMबरेली जंक्शन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन महिला टीटीई प्लेटफॉर्म पर गुंडई करती दिख रही हैं। दरअसल एक महिला यात्री से उन्होंने बदसलूकी की है। पहले तो उन्होंने महिला यात्री के कॉलर को पकड़ा उसके बाद उसे थप्पड़ तक मार दिया।