छोटे भाई के दाह संस्कार में गया था परिवार, इधर सूना घर देख घुसे चोर, लाखों के जेवरात और कैश ले उड़े
20 Dec 2023, 5:45 PMग्रेटर नोएडा के गामा-1 सेक्टर में रहने वाले राजीव यादव के छोटे भाई की 15 दिन पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इसके बाद दाह संस्कार और तेरहवीं के लिए पूरा परिवार आगरा के अपने गांव गया हुआ था तभी यह घटना घटी।