TATA के पैक में बेच रहे थे नकली नमक और चायपत्ती, आरोपियों के पकड़े जाने से पता चला कैसे करें पहचान
04 Jan 2024, 10:19 AMआरोपी के पास से टाटा टी प्रीमियम के 12 खुले हुए कट्टे, टाटा नमक के 45 सील कट्टे, टाटा नमक के 10 खुले कट्टे , टाटा टी प्रीमियम खाली पैकिंग वाली 1490 पन्नी , टाटा नमक की खाली पैकिंग वाली 250 पन्नी, पैकेट बनाने वाली एक मशीन, वजन करने वाली मशीन आदि बरामद किए गए।