रामलला के अस्थाई मन्दिर में आज से दर्शन बंद, अब पुरानी मूर्तियों का क्या होगा?
20 Jan 2024, 5:53 PMअयोध्या में श्री रामजन्मभूमि में अस्थाई मन्दिर से रामलला की मूर्ति नए मन्दिर के गर्भगृह में कल रात को स्थापित कर दी जाएगी। इस अस्थाई मन्दिर में आज से श्रद्धालुओं के दर्शन भी बंद कर दिए गए हैं।