Wednesday, April 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. वाराणसी में एक झटके में सस्पेंड किए गए 11 सब इंस्पेक्टर सहित 16 पुलिसकर्मी, जानिए क्या रही वजह?

वाराणसी में एक झटके में सस्पेंड किए गए 11 सब इंस्पेक्टर सहित 16 पुलिसकर्मी, जानिए क्या रही वजह?

वाराणसी में एक साथ 16 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। इनमें 11 सब इंस्पेक्टर भी हैं। इन सभी को सस्पेंड करने के साथ ही नोटिस भी जारी की गई है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Apr 07, 2025 14:17 IST, Updated : Apr 07, 2025 14:19 IST
सस्पेंड हो गए 16 पुलिसकर्मी
Image Source : FILE PHOTO सस्पेंड हो गए 16 पुलिसकर्मी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर वाराणसी के पुलिस अफसर ने सख्त कार्रवाई की है। वाराणासी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कुल 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए नोटिस जारी किया है।

बिना पूर्व सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थित

वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ने नवरात्रि के बीच ही शहर के अलग- अलग थाना क्षेत्रों में खुद रात के समय पिकेट से लेकर थाने तक हालात का जायजा लिया था। इस निरीक्षण के बीच अपनी ड्यूटी से कुल 16 पुलिसकर्मी बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए थे। 

इन थानों में थी तैनाती

डयूटी के दौरान गैर हाजिर रहने वाले में 11 सब इंस्पेक्टर 3 दीवान और 2 सिपाही हैं। पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित सब इंस्पेक्टर में शिवपुर, कैंट, मंडुवाडीह, लोहता, लालपुर थाने में तैनात थे जबकि दीवान और सिपाही कैंट, दशाश्वमेध और लालपुर में तैनात थे।

सीएम योगी ने जारी किया था ये आदेश

बीते सप्ताह नवरात्रि, रामनवमी जैसे महत्वपूर्ण पर्व के साथ ही लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संसोधन बिल को लेकर अतिरिक्त सावधानियों बरती जा रही हैं, जिसे लेकर खुद सीएम योगी ने संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च किया था। सीएम योगी ने जुमे की नमाज और ईद की नमाज के साथ ही नवरात्रि में नजर रखने का हर पुलिस कर्मियों को कड़ा आदेश जारी किया गया था। वाराणसी में सीएम योगी के इसी आदेश का सख्ती से पालन न करने पर 16 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया।

रिपोर्ट- अश्विनी त्रिपाठी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement