BKU की बैठक में राकेश टिकैत ने भरी हुंकार, तय की दिल्ली घेरने की तारीख; सरकार को दी चेतावनी
17 Feb 2024, 7:20 PMकई दिनों से किसानों के प्रदर्शन के बीत राकेश टिकैत काफी दिनों से खामोश थे। वहीं आज मुजफ्फरनगर में हुई बैठक के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को चेतावनी दी है। साथ ही उन्होंने दिल्ली घेरने की तारीख भी तय कर दी है।