उत्तर प्रदेश में तबादलों का सिलसिला जारी है। आईएएस-आईपीएस के बाद अब कारागार विभाग में बड़े स्तर पर जेल अधीक्षकों का ट्रांसफर कर दिया गया है। शनिवार को लखनऊ, मेरठ, गाजीपुर, सहारनपुर और गजीपुर समेत 15 जिलों के जेल अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया है। बता दें कि लखनऊ जेल के सीनियर जेल सुप्रिटेंडेंट आशीष तिवारी को हटा दिया गया है और उन्हें सेंट्रल जेल फतेहगढ़ का वरिष्ठ जेल अधीक्षक बनाया गया है। उनकी जगह आदर्श कारागार लखनऊ के अधीक्षक रहे बृजेन्द्र सिंह को लखनऊ जिला जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
किसे कहां की जिम्मेदारी मिली, जानिए पूरी डिटेल्स
सहारनपुर की वरिष्ठ जेल अधीक्षक रहीं अमिता दुबे को प्रयागराज जिला जेल अधीक्षक बनाया गया है। फतेहपुर जेल अधीक्षक मोहम्मद अकरम को ज्ञानपुर का जेल अधीक्षक बनाया गया है। डॉ. विनय कुमार को जौनपुर जेल का अधीक्षक बनाया गया है, जो बदायूं जेल में अधीक्षक के पद पर तैनात थे। इसके अलावा गाजियाबाद जेल अधीक्षक रहे आलोक सिंह को बांदा जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कन्नौज जेल अधीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी को फतेहपुर जेल का अधीक्षक बनाया गया है। इसी तरह बांदा के वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा को जिला कारागार मेरठ की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि मेरठ के जेल अधीक्षक रहे शशिकांत मिश्रा का अम्बेडकरनगर जेल में जेल अधीक्षक के पद पर तबादला कर दिया गया है। अम्बेडकरनगर के जेल अधीक्षक अंशुमान को मथुरा जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें:
मनोज कुमार सिंह होंगे यूपी के नए मुख्य सचिव, दुर्गा शंकर मिश्रा की लेंगे जगह
रामपथ का निरीक्षण करने पहुंचे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, बोले- अभी रात में सड़क बनी है, मैंने देखा