Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, इस साल पहली बार 400 के पार पहुंचे एक्टिव केस

नोएडा में कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, इस साल पहली बार 400 के पार पहुंचे एक्टिव केस

बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए नोएडा के डीएम ने एकीकृत कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 18004192211 जारी किया है। इस नंबर पर फोन करने पर आपको कोरोना से संबंधित जानकारी और हैल्प भी की जाएगी।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Apr 14, 2023 18:13 IST, Updated : Apr 14, 2023 18:14 IST
covid test
Image Source : PTI कोविड टेस्ट के लिए सैंपल इकट्ठा किए गए।

नोएडा: नोएडा में कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है। लगातार दूसरे दिन कोरोना के नए मरीजों की संख्या ने 100 का आंकड़ा पार किया। 24 घंटे में 130 नए मरीज सामने आए और 61 मरीज ठीक हुए। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 464 हो गई है। 19 मरीज अस्पताल में भर्ती है जिनका इलाज किया जा रहा है। हालांकि इन मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता नहीं पड़ी। CMO ने बताया कि शासन से जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा और इसके फैलाव को रोका जा सके।

विगत दो तीन दिनों में जांच का दायरा बढ़ा दिया गया है। 24 घंटे में 1871 मरीजों की जांच की गई। जिसमें से 130 नए मरीज सामने आए। जिला अस्पताल और अन्य प्राइवेट अस्पताल व लैब में जांच की जा रही है। इसके अलावा अस्पतालों में अलग से फीवर ओपीडी शुरू की गई है ताकि यहां आने वाले अन्य मरीजों को संक्रमण से बचाया जा सके। नए मरीजों की कांट्रैक्ट ट्रैकिंग की जा रही है। इनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी ली जा रही है। इन सभी मरीजों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं ताकि रिपोर्ट में ये देखा जा सके कि वैरिएंट अपना रूप तो नहीं बदल रहा है।

DM ने टोल फ्री नंबर किया जारी

सीएमओ ने बताया कि आगामी 2 दिनों में जांच का दायरा और बढ़ाया जाएगा। बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा के डीएम ने एकीकृत कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 18004192211 जारी किया है। इस नंबर पर फोन करने पर आपको कोरोना से संबंधित जानकारी और हैल्प भी की जाएगी। इस कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन मरीजों पर पूरी नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ें-

जानें, नए सब वेरिएंट के लक्षण
मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, नए सब वेरिएंट के लक्षण काफी हद तक ओमिक्रॉन के पिछले वेरिएंट्स जैसे ही हैं। तेज बुखार, खांसी, गले में खराश, बदन दर्द, सिर में दर्द, सर्दी जैसे लक्षण आम हैं। सूंघने और टेस्ट करने की क्षमता नहीं जाती और जा भी सकती है। राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीज घर पर सिर्फ आराम करके ठीक हो जा रहे हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें उत्तर प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement