"जिस माफिया के नाम पर कर्फ्यू लगता था, हमारे शासन में उसकी पैंट गीली हो गयी," सरधना में बोले योगी
10 Apr 2024, 9:14 PMसीएम योगी आदित्यनाथ ने आज मेरठ के सरधना में कहा कि जिस माफिया के नाम से कर्फ्यू लगता था, जो चलता था तो मुख्यमंत्री हों और मुख्य न्यायाधीश के काफिले रुक जाते थे, बीजेपी के शासन में उसकी पैंट गीली हो गई।