'अस्पताल प्रशासन ने मुझसे लूट लिए 4 लाख रुपये', ओमप्रकाश राजभर के आरोपों पर मेदांता ने दी सफाई
12 Apr 2024, 7:34 PMओमप्रकाश राजभर ने अपनी मां के निधन को लेकर मेदांता अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल ने उनसे 4 लाख रुपये लूट लिए। इस पर अब मेदांता अस्पताल लखनऊ की तरफ से सफाई दी गई है। जानिए अस्पताल प्रशासन ने क्या कहा।