बदायूं से चुनाव लड़ने वाले शिवपाल के बेटे आदित्य यादव की पहचान क्या है, राजघराने में शादी या कुछ और?
15 Apr 2024, 12:04 PMशिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को समाजवादी पार्टी ने बदायूं से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। आदित्य यादव दोपहर 2 बजे करीब नामांकन दाखिल करने वाले हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि आदित्य यादव की पूरी पहचान क्या है।