दूल्हा पक्ष ने रखी 'बीयर और 8 लाख' की डिमांड, मना करने पर मारपीट; फिर लड़की ने लिया ये फैसला
22 Apr 2024, 7:04 PMयूपी के झांसी जिले में दूल्हा पक्ष ने लड़की वालों से बीयर और 8 लाख रुपये की मांग की है। वहीं जब लड़की वालों ने मना किया तो उन्होंने मारपीट भी की। इस सबके बाद लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया।