शादी के लिए राजी नहीं हुआ प्रेमिका का परिवार तो सिपाही ने रची खुद को गोली मरवाने की साजिश, पकड़ाया
12 May 2024, 9:47 PMप्रेमिका का परिवार शादी के लिए राजी नहीं हुआ तो सिपाही ने खुद को अपने दोस्त से गोली मरवाई और झूठे केस प्रेमिका के परिवार को फंसा दिया। हालांकि, उसकी साजिश सफल नहीं हुई और अब सलाखों के पीछे है।