Lok Sabha Elections 2024: '10 साल पहले जो असंभव लगता था वो आज संभव हुआ', प्रतापगढ़ की रैली में गरजे पीएम मोदी
16 May 2024, 4:51 PMप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतापगढ़ की रैली में जहां विपक्षी गठबंधन की नीयत पर सवाल उठाए वहीं अपनी सरकार की उपलब्थियां भी बताई। उन्होंने कहा कि जो पहले असंभव से लगता था आज संभव हुआ है।