'हो सकता है काउंटिंग धीमे-धीमे करें और रात में बिजली काट दें', अखिलेश चिंतित, बोले- BJP कर सकती है साजिश
03 Jun 2024, 4:21 PMएग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि एग्जिट पोल करने वाली कई एजेंसियां वही हैं जो भाजपा के लिए बूथ प्रबंधन का काम करती थीं। उन्होंने कहा, ‘‘वे (एग्जिट पोल एजेंसियां) भाजपा के पक्ष में माहौल बना रही हैं।’’