वर्ल्ड कप में फाइनल तक का सफर तय करने वाली न्यूजीलैंड टीम का स्वागत समारोह टला
क्रिकेट | 16 Jul 2019, 1:57 PMन्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम के स्वदेश लौटने पर तुरंत होने वाला स्वागत समारोह टाल दिया गया है।
न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय टीम के स्वदेश लौटने पर तुरंत होने वाला स्वागत समारोह टाल दिया गया है।
इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप फाइनल में नाटकीय तरीके से मिली हार से उबरने की कोशिश में जुटे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि फाइनल कोई नहीं हारा है।
न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने आईसीसी विश्व कप नियमों की समीक्षा की मांग करते हुए कहा कि वह अजीबोगरीब तरीके से विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से मिली हार के बाद ‘काफी खोखला’ महसूस कर रहे हैं।
'फॉक्स स्पोर्ट्स आस्ट्रेलिया' ने टॉफेल के हवाले से बताया, "यह एक गलती है..निर्णय लेने में गलती की गई। इंग्लैंड को छह की जगह केवल पांच रन दिए जाने चाहिए थे।"
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का खिताब इंग्लैंड की टीम ने जीतकर इस टूर्नामेंट का शानदार समापन किया। यह टूर्नामेंट कई माइनों में यादगार रहा, जिसमें मोहम्मद शमी और ट्रेंट बोल्ट की हैट्रिक शामिल थी।
विश्व कप को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग बताया जा रहा था मगर उसमें गेंदबाजो ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से सभी फैंस का दिल जीत लिया।
सचिन तेंदुलकर समेत समूचे खेल जगत ने इंग्लैंड को पहली बार विश्व कप जीतने पर बधाई दी और साथ ही न्यूजीलैंड के जुझारूपन की भी तारीफों के पुल बांधे।
रविवार को लाडर्स पर नाटकीय फाइनल में निर्धारित ओवरों और सुपर ओवर में स्कोर बराबर रहने के बाद चौकों छक्कों की संख्या के आधार पर वर्ल्ड कप विजेता का निर्धारण हुआ।
भारत के गौतम गंभीर समेत पूर्व क्रिकेटरों ने चौके छक्के गिनकर विश्व कप विजेता का निर्धारण करने वाले आईसीसी के ‘हास्यास्पद’ नियम की जमकर आलोचना की।
तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट का मानना है कि इंग्लैंड को विश्व कप जीतना ही था हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल के आखिरी ओवर में ‘लकी’ ओवरथ्रो ने पासा उनकी टीम के पक्ष में पलट दिया।
विश्व कप के रोमांचक फाइनल में इंग्लैंड से हारने के बाद मायूस न्यूजीलैंड के हरफनमौला जिम्मी नीशम ने बच्चों को सलाह दी कि कभी खिलाड़ी मत बनना।
इंग्लैंड ने भले ही अपनी धरती पर वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया हो लेकिन अगर आपको ये पता चले कि इंग्लैंड इस खिताब का हकदार नहीं था तो ये सुनकर आपको थोड़ी हैरानी हो सकती है।
मेजबान इंग्लैंड ने 14 जुलाई, रविवार को लार्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को रोमांचक सुपरओवर में हराते हुए पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।
मैच के बाद मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने कप्तान केन विलियमसन काफी भावुक दिखे। विलियम्सन ने 10 मैचों में 82.57 की औसत से 578 रन बनाए।
विश्व कप जीत के हीरो रहे इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स, जिन्होंने नाबाद 84 रन की पारी खेल ना सिर्फ विश्व कप जीता बल्कि फैन्स का दिल भी जीता।
लेटेस्ट न्यूज़