कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने शनिवार को मांग की कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हाल में हुए पंचायत चुनाव रद्द कर फिर से चुनाव कराए जाएं।
जिला चंदौली से के लिए हो रहे पंचायत अध्यक्ष चुनाव में हालांकि अधिकतर सदस्य समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशी हैं और संभावना है कि समाजवादी पार्टी का अध्यक्ष चुनकर सामने आ सकता है लेकिन समाजवादी पार्टी को क्रास वोटिंग का डर सता रहा है
योगी सरकार की तरफ से कहा गया है कि प्रदेश सरकार अपने कर्मचारियों को सभी आवश्यक सुविधाएँ देने के लिए तत्पर है, विशेषकर, ऐसे समय पर जब उन्होंने चुनाव या अन्य कोई ड्यूटी की है।
सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, "अब तक घोषित 50 प्रतिशत से अधिक सीटों पर सपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। भाजपा न केवल शहरी क्षेत्रों में, बल्कि गांवों में भी शासन प्रदान करने में अपनी विफलता के लिए जमीन खो चुकी है, विशेषकर महामारी के दौरान इसे और उजागर किया गया है। "
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविंद चौधरी के बेटे रंजीत चौधरी जिला पंचायत के वार्ड संख्या 16 से पराजित हो गए हैं। वह तीसरे स्थान पर रहे।
उच्चतम न्यायालय ने कहा कि मतगणना के दौरान या मतों की गिनती के बाद किसी प्रकार की विजय रैलियों की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट ने ये इजाजत 829 मतगणना केंद्रों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किए जाने का राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद दी।
राज्य के बीस जिलों में सात बजे से 30571613 मतदाता 49789 मतदान केंद्र पर आज अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। यह लोग 748 जिला पंचायत सदस्य, 18530 क्षेत्र पंचायत सदस्यों, 14379 ग्राम प्रधान व 180473 ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए मैदान में उतरे प्रत्याशियों के भाग्य विधाता बनेंगे। मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है, जो कि शाम छह बजे तक चलेगा। 11 घंटे तक होने वाले मतदान में कोरोना संक्रमित को भी वोटिंग करने का मौका दिया जा रहा है।
जिला पंचायत चुनाव के लिए आज मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। आज के चरण में 3 करोड़ 23 लाख 69 हजार 256 मतदाता वोट करेंगे। आज का चरण इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि आज ही राजधानी लखनऊ और वाराणसी में मतदान किया जा रहा है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में होने जा रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी 3051 वार्डों में जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी घोषित करेगी
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 2021 की आरक्षण व्यवस्था के तहत चुनाव कराने पर रोक लगा दी है और 2015 की व्यवस्था के तहत चुनाव कराने को कहा है
इससे पहले अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अधिसूचना को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि 826 ब्लॉक, 58194 ग्राम पंचायतों में वॉर्डों की संख्या का गठन हो चुका है। पंचायत चुनाव में रोटेशन रिजर्वेशन लागू किया जाएगा, पिछले 5 निर्वाचन में हुए आरक्षण का संज्ञान लिया जाएगा।
संपादक की पसंद