लंदन में टीपू सुल्तान की आखिरी शान अब नीलाम हो चुकी है। 1799 में लंदन में ही लड़ाई लड़ते मैसूर का यह शासक मारा गया था। इसके बाद ब्रिटिश सेना ने इसकी तलवार बरामद की थी।
2004 में विजय माल्या ने इस तलवार को लंदन में हुई एक नीलामी में खरीदा था। नीलामी के वक्त माल्या ने इस तलवार के लिए डेढ़ करोड़ रुपये चुकाए थे। मौजूदा वक्त में इस तलवार की कामत करीब 1.8 करोड़ रुपये है।
संपादक की पसंद