माधुरी-श्रीदेवी को टक्कर देने वाली एक्ट्रेस, शोहरत और स्टारडम को ठेंगा दिखाकर छोड़ी इंडस्ट्री, स्टार से बनीं कोच
बॉलीवुड | 16 Nov 2025, 10:54 AM17 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम करने के बाद इस बच्ची ने फिल्मों में कदम रखा और उस दौर की टॉप अभिनेत्रियों श्रीदेवी और माधुरी दीक्षित तक को स्टारडम के मामले में टक्कर दी।
