Population Control Controversy | आबादी के असंतुलन पर कल दिए CM Yogi Adityanath के बयान पर आज मुस्लिम पॉलिटिक्स मैदान में उतर आई है.
Yogi Adityanath react on Population control | World Population Day Update | UP CM Yogi Adityanath ने आज जनसंख्या विस्फोट को लेकर चिंता जाहिर की है, लेकिन Yogi Adityanath के बयान में एक बहुत बड़ा मैसेज छिपा है. योगी ने कहा है कि Population Control का कार्यक्रम तेजी से आगे बढ़े.
संसद में आज देश की बढ़ती हुई आबादी को रोकने के लिए चर्चा होनी थी। आज बीजेपी के राज्य सभा सांसद राकेश सिन्हा Population Regulation पर प्राइवेट मेंबर बिल पर चर्चा करना चाहते थे। ये बिल 2019 में ही इंट्रोड्यूस की जा चुकी है। लेकिन आज भी इस बिल पर चर्चा नहीं हो सकी। ये बार बार साफ किया गया है कि इस बिल का किसी धर्म या जाति से लेना देना नहीं है। अमूमन हर तबका भी यही मानता है कि जनसंख्या नियंत्रण होनी चाहिए। इस पर बहस होनी चाहिए और एक प्रभावी कानून बनना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है। आप सांसद राकेश सिन्हा की बात सुनेंगे तो आपको पता चलेगा कि देश में बढ़ती जनसंख्या अब विस्फोट के कगार पर है। अगर ये नहीं रोका गया तो सिविल वॉर यानी गृह गृहयुद्ध हो जाएगा
संपादक की पसंद