इनकम टैक्स डिपार्टमैंट ने समाजवादी पार्टी के एमएलसी पुष्पराज जैन के कन्नौज घऱ पर छापा मारा है। पुष्पराज जैन अखिलेश यादव के करीबी हैं। आईटी ने मलिक मियां के यहां भी छापा मारा है।
उत्तर प्रदेश में करीब 213 करोड़ के काले धन का शोर आज जोर जोर से गूंज रहा है। काली कमाई वाले साम्राज्य से रिकवरी लगातार जारी है लेकिन बीजेपी इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी को चौतरफा घेर रही है वहीं अखिलेश का कहना है की ये पैसा भाजपा के लोगों का है। और क्या क्या हुआ इस मामलें में देखें आज की बात में सौरव शर्मा के साथ।
संपादक की पसंद