संसद के मानसून सत्र में हंगामे के दौरान विपक्षी सदस्यों के आचरण की कड़ी निंदा करते हुए राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने बुधवार को सभापति से आग्रह किया कि वह इसके लिए एक समिति का गठन करें और दोषी सदस्यों के खिलाफ ‘‘कड़ी से कड़ी कार्रवाई ’’ करें। सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने से पहले गोयल ने पूरे सत्र के दौरान विपक्षी दलों द्वारा किए गए हंगामे और इस दौरान कागज फाड़कर आसन की ओर फेंकने सहित अन्य विभिन्न घटनाओं का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि विपक्षी दल सत्र की शुरुआत से ही संसद ना चलने देने की ठानकर आए थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 दिसंबर को नए संसद भवन की नींव रखेंगे। यह शिलान्यास कार्यक्रम दोपहर 1 बजे होगा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने इसकी जानकारी दी। ओम बिरला ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि नए संसद भवन का शिलान्यास समारोह 10 दिसंबर को दोपहर 1 बजे आयोजित किया जाएगा। समारोह की शुरुआत प्रधानमंत्री द्वारा 'भूमि पूजन' के साथ होगी। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने पर, हम नए संसद भवन में दोनों सदनों के सत्र की शुरुआत करेंगे।
संपादक की पसंद