Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने ओवैसी को दिया जवाब, टीटीडी को लेकर कही ये बात

केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने ओवैसी को दिया जवाब, टीटीडी को लेकर कही ये बात

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने कहा कि ओवैसी के दृष्टिकोण में भगवान का मतलब व्यापार है। उन्होंने अल्लाह के नाम पर जमीनें कब्जा कीं। हजारों एकड़ जमीन पर कब्जा कर कॉलेज और अस्पताल बनाए और करोड़ों रुपये कमाए। क्या ऐसा कट्टरपंथी कभी भगवान को व्यापारिक वस्तु और अवसरवादी तत्व से जोड़ना बंद करेगा?

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Nov 02, 2024 22:24 IST, Updated : Nov 02, 2024 23:42 IST
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमा
Image Source : FILE-PTI केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमा

हैदराबाद: तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) की तुलना वक्फ बोर्ड की भूमि से करने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ओवैसी का असली रंग आज पूरी तरह सामने आ गया है। बंदी संजय ने कहा कि कि तिरुमला तिरुपति देवस्थानम कलियुग के देवता भगवान वेंकटेश्वर का पवित्र स्थल है। जबकि वक्फ बोर्ड केवल भूमि संबंधी मामले से जुड़ा है।

यह आपके पूजा स्थल मक्का मस्जिद के समान नहीं है। फिर भी ओवैसी टीटीडी और वक्फ बोर्ड के भूमि सौदों को जोड़ते हैं? उन्होंने कहा कि टीटीडी अपने प्राप्त दान से गरीबों की मदद करता है और हिंदू धार्मिक संस्थाओं का समर्थन करता है न कि कभी भी लोगों की संपत्ति पर कब्जा करता है।

केंद्रीय मंत्री ने बंदी संजय कुमार ने टीटीडी को लेकर ओवैसी को घेरा

उन्होंने ओवैसी की इस बात पर भी कड़ी आपत्ति जताई कि टीटीडी में गैर-मुसलमानों को जगह नहीं मिलने पर वक्फ बोर्ड में हिंदुओं को क्यों शामिल किया जाना चाहिए। पुरानी बस्ती के निवासियों को संबोधित करते हुए बंदी  संजय ने कहा कि मेरे मुस्लिम भाइयों से मेरा यह कहना है कि ओवैसी की बातों पर विश्वास कर दशकों से जो धोखा खा रहे हैं। वे अब सच्चाई पर विचार करें।

दशकों से आपने AIMIM को वोट दिया है। फिर भी पुरानी बस्ती क्यों नहीं बदली? पुरानी बस्ती तक मेट्रो क्यों नहीं पहुंच पाई? आप अभी भी पान की दुकानें चलाते हुए, पंचर बनाते हुए, खाने-पीने और रहने के लिए संघर्ष क्यों कर रहे हैं? आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा क्यों नहीं दिला पा रहे हैं? उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा क्यों नहीं दिला पा रहे हैं?  

बीआरएस और AIMIM पर साधा निशाना

केंद्रीय मंत्री संजय ने AIMIM के हाल के बयानों पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि हमारे पास बीआरएस की पूरी जानकारी है। अगर मैं इन्हें उजागर कर दूँ तो वे इसे सहन नहीं कर पाएंगे। क्या मैं अब सब कुछ बाहर लाऊं?” उन्होंने आगे कहा कि तेलंगाना की भावना को भड़काकर और वोट दिलवाकर सत्ता में आए पारिवारिक पार्टी (बीआरएस) के साथ AIMIM ने दस साल तक हाथ मिलाया है।  

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement