Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. एक्टर अल्लू अर्जुन के आवास पर फेंके गए टमाटर, गुस्साए लोगों ने जमकर की नारेबाजी; मची अफरा-तफरी

एक्टर अल्लू अर्जुन के आवास पर फेंके गए टमाटर, गुस्साए लोगों ने जमकर की नारेबाजी; मची अफरा-तफरी

अल्लू अर्जुन के आवास पर टमाटर फेंके जाने का मामला सामने आया है। इस दौरान उनके लॉन में गमलों को भी तोड़ दिया गया है।

Reported By : Surekha Abburi Edited By : Amar Deep Published : Dec 22, 2024 18:12 IST, Updated : Dec 22, 2024 22:32 IST
अल्लू अर्जुन के आवास के बाहर किया प्रदर्शन।
Image Source : INDIA TV अल्लू अर्जुन के आवास के बाहर किया प्रदर्शन।

हैदराबाद: अल्लू अर्जुन के आवास पर टमाटर फेंके जाने का मामला सामने आया है। वहीं टमाटर फेंके जाने से उनके आवास पर लगे फूलों के गमले क्षतिग्रस्त हो गए हैं। उस्मानिया विश्वविद्यालय संयुक्त कार्रवाई समिति (OU-JAC) गुट से जुड़े होने का दावा करने वाले लोगों के एक गुट ने अल्लू अर्जुन के आवास पर हमला किया। घटना के दौरान परिसर में लगे फूल के गमले क्षतिग्रस्त हो गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई। 

इस गुट ने पीड़ित रेवती के परिवार के लिए न्याय की मांग करते हुए नारे लगाए। इस दौरान उन्होंने आवास पर टमाटर फेंकना जारी रखा और अल्लू अर्जुन के निजी कर्मचारियों को भी रोका। इसके अलावा पुलिस के मुताबिक हमले के दौरान पथराव भी किया गया गया। 

जुबली हिल्स पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि उस्मानिया विश्वविद्यालय संयुक्त कार्रवाई समिति (OU-JAC) के छह सदस्यों ने अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास पर पथराव किया। उन लोगों ने तख्तियां पकड़ रखी थीं और विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, हमें अल्लू अर्जुन के परिवार से कोई शिकायत नहीं मिली है।

पुलिस ने दी जानकारी

डीसीपी वेस्ट जोन ने घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'आज शाम करीब 4.45 बजे हाथों में तख्तियां लिए कुछ लोग अचानक जुबली हिल्स स्थित अभिनेता अल्लू अर्जुन के आवास पर पहुंचे और नारेबाजी शुरू कर दी। उनमें से एक ने परिसर में चढ़कर टमाटर फेंकना शुरू कर दिया। जब सुरक्षा कर्मचारियों ने विरोध किया और उन्हें दीवार से नीचे उतरने के लिए कहा तो वे विवाद पर उतर आए। वे दीवार पर चढ़ गए, सुरक्षा कर्मचारियों के साथ हाथापाई की और रैंप पर रखे कुछ फूलों के गमलों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सूचना मिलने पर जुबली हिल्स पुलिस वहां पहुंची और 6 लोगों को हिरासत में ले लिया। वे सभी उस्मानिया विश्वविद्यालय संयुक्त कार्रवाई समिति (ओयू-जेएसी) का हिस्सा होने का दावा करते हैं। उक्त अपराध में शामिल 6 व्यक्तियों और अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन सभी के खिलाफ कानून के अनुसार कड़ी कार्रवाई शुरू की जा रही है।

अल्लू अर्जुन ने प्रशंसकों से की अपील

बता दें कि इस घटना से थोड़ी देर पहले ही एक्टर अल्लू अर्जुन ने रविवार को पैन इंडिया स्टार ने प्रशंसकों से ऑफलाइन या ऑनलाइन किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा का उपयोग न करने का आग्रह किया था। उन्होंने यह भी लिखा कि डिस्प्ले पिक्चर पर उनकी तस्वीर के साथ दुर्व्यवहार करने वाले लोगों को परिणाम भुगतना होगा।

अल्लू अर्जुन ने अपने प्रशंसकों से अपील की और लिखा, 'मैं अपने सभी प्रशंसकों से अपील करता हूं कि वे हमेशा की तरह अपनी भावनाओं को जिम्मेदारी से व्यक्त करें और ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी प्रकार की अपमानजनक भाषा या व्यवहार का सहारा न लें। अगर कोई फर्जी आईडी से अपमानजनक पोस्ट करता है और मेरे प्रशंसक होने का दावा करके फर्जी प्रोफ़ाइल बनाई, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मैं अपने प्रशंसकों से अनुरोध करता हूं कि वे ऐसे पोस्ट से न जुड़ें।'

क्या है पूरा विवाद

दरअसल, 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान भगदड़ मच गई थी। जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी और उसके बेटे को आईसीयू में भर्ती कराना पड़ा था। इस मामले पर अल्लू अर्जुन ने एक वीडियो जारी कर दुख जताया और कहा कि कानूनी सलाह के कारण वह पीड़ित परिवार से मिलने नहीं जा सके, लेकिन उन्होंने पीड़ित का ख्याल रखने का वादा किया है। 

वहीं इस भगदड़ मामले में 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद निचली अदालत ने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया, जिसके तुरंत बाद तेलंगाना हाई कोर्ट ने अल्लू को 4 हफ्ते की अंतरिम जमानत पर रिहा कर दिया। एक्टर के पिता अल्लू अरविंद और पुष्पा 2 के डायरेक्टर सुकुमार दोनों ने पिछले हफ्ते पीड़ित बच्चे से मुलाकात की है।

यह भी पढ़ें- 

पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे के काफिले में पलटी जीप, कई पुलिसकर्मी हुए घायल; भेजा गया अस्पताल

सिनेमा हॉल में 'पुष्पा-2' देख रहा था हत्या और तस्करी का आरोपी, पुलिस ने बीच शो से किया गिरफ्तार

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement