पिछले कुछ समय से एयपोर्ट से लेकर स्कूल और अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकियां सामने आई हैं। अब तेलंगाना के ज्योतिराव फुले प्रजा भवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह भवन तेलंगाना के डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क का आवास है। एक अज्ञात शख्स ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर बताया कि प्रजा भवन में बम रखा गया है, जो कभी भी फट सकता है।
इसके बाद पुलिस टीमों ने बेगमपेट क्षेत्र में प्रजा भवन, पूर्व में प्रगति भवन में तलाशी अभियान शुरू किया। बम डिस्पोजल स्क्वायड, डॉग स्क्वायड और ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) के आपदा प्रतिक्रिया बल समेत विशेष पुलिस दलों को कार्रवाई में लगाया गया। हालांकि, तलाशी के दौरान पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। फिलहाल, जांच की जा रही है।
पहले सीएम का आधिकारिक निवास था
प्रजा भवन नवंबर तक तेलंगाना के मुख्यमंत्री का आधिकारिक निवास था, जब भारत राष्ट्र समिति (BRS) सत्ता में थी। कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद यह भवन डिप्टी सीएम मल्लू भट्टी विक्रमार्क का आधिकारिक निवास हो गया। कांग्रेस सरकार भी परिसर के एक हिस्से का उपयोग लोगों से याचिकाएं प्राप्त करने के लिए कर रही है।
घटना पर राज्य मंत्री सीथक्का की प्रतिक्रिया
इस घटना पर राज्य मंत्री सीथक्का ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कई लोग अपनी समस्याओं के बारे में याचिका लेकर प्रजा भवन आते हैं। सभी को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है। उन्हें किसी पर शक नहीं है। बीते दिन दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी। इसके बाद फ्लाइट को रन-वे पर ही रोका गया और यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट कराया गया। (IANS)
ये भी पढ़ें-