Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. चोरों ने बैंक से उड़ाया 19 किलो से अधिक सोना, 13 करोड़ रुपये से ज्यादा है कीमत

चोरों ने बैंक से उड़ाया 19 किलो से अधिक सोना, 13 करोड़ रुपये से ज्यादा है कीमत

तेलंगाना के वारंगल जिले में चोरी की बड़ी घटना हुई है। चोरों ने बैंक से ही करीब19 किलो से अधिक सोने के आभूषण उड़ा लिए हैं। इस सोने की कीमत 13 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Nov 20, 2024 12:56 IST, Updated : Nov 20, 2024 13:08 IST
तेलंगाना करोड़ों का सोना चोरी। (सांकेतिक फोटो)
Image Source : PEXELS तेलंगाना करोड़ों का सोना चोरी। (सांकेतिक फोटो)

तेलंगाना राज्य के चोरी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। राज्य के वारंगल जिले में चोरों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक में ही चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, चोरों ने बैंक से 19 किलोग्राम से अधिक सोना चोरी कर लिया है। चोरी किए गए सोने की कीमत 13 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है। आइए जानते हैं इस घटना के बारे में सबकुछ।

गैस कटर से काटी खिड़की

पुलिस ने बुधवार को बैंक से सोने के आभूषण चोरी होने की घटना के बारे में जानकारी साझा की है। पुलिस ने बताया है कि वारंगल जिले के रायपर्ती मंडल स्थित बैंक की शाखा में घुसकर चोरों ने मुख्य तिजोरी से करीब 19.5 किलोग्राम वजन के सोने के आभूषण चुरा लिए हैं और फरार हो गए हैं। पुलिस के मुताबिक, चोरों ने पहले गैस कटर की मदद से बैंक की खिड़की काटी उसके बाद बैंतृक में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।

डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर ले गए चोर

जिस बैंक में इतनी बड़ी चोरी की घटना हुई है उसके कर्मचारियों को मंगलवार को चोरी के बारे में जानकारी मिली है। इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस घटना के बारे में सूचित किया और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जानकारी दी है कि बैंक का सीसीटीवी कैमरा भी क्षतिग्रस्त पाया गया है। चोर इतने ज्यादा शातिर थे कि वे बैंक से डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर (डीवीआर) भी ले गए। पुलिस ने कहा है कि चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

इमानदारी का मामला भी पढ़िए

दूसरी ओर हैदराबाद के लालागुडा इलाके में सोमवार की सुबह टीएसएसपीडीसीएल (Telangana State Southern Power Distribution Company Limited) में कार्यरत लाइनमैन मुद्दम सतीश यादव पैदल जा रहे थे और उन्होंने सड़क पर गिरी एक कवर में नोटों की गड्डियां देखीं। इसमें 2 लाख रुपये की नकदी थी। सतीश यादव ने बिना किसी लालच के इस पैसे को पुलिस के हवाले कर दिया। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढ़ें- "केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी को तेलंगाना में रहने का अधिकार नहीं", CM रेवंत रेड्डी का बड़ा हमला

तेलंगाना के रंगारेड्डी में मंदिर के पास जोरदार धमाका, पुजारी गंभीर रूप से घायल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement