Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. BJP विधायक राजा सिंह को धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार, कही थी वोटिंग के दौरान मारने की बात

BJP विधायक राजा सिंह को धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार, कही थी वोटिंग के दौरान मारने की बात

राज्य की पुलिस ने BJP विधायक राजा सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल के जरिए विधायक को धमकी दी थी।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: June 12, 2024 13:33 IST
BJP विधायक राजा सिंह- India TV Hindi
Image Source : PTI BJP विधायक राजा सिंह

तेलंगाना के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शख्स ने तेलंगाना के भाजपा विधायक टी.राजा सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि हैदराबाद साइबर अपराध पुलिस ने कॉल डेटा के आधार पर आरोपी को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचने पर गिरफ्तार किया है।

 वीओआईपी एप्लीकेशन के जरिए की थी कॉल

पुलिस के मुताबिक, तेलंगाना के भाजपा विधायक टी.राजा सिंह को धमकी भरे कॉल करने के आरोप में 40 वर्षीय शख्स को बीते मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। हैदराबाद साइबर अपराध पुलिस ने कॉल डेटा एनालिसिस का उपयोग करके सऊदी अरब के जेद्दा में आरोपी मोहम्मद वसीम का पता लगाया और जब वह भारत वापस आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आगे कहा कि आरोपी ‘वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल’ (वीओआईपी) एप्लीकेशन का उपयोग करके अलग-अलग नंबरों से लगातार विधायक को कॉल कर रहा था और उन्हें ‘‘गाली दे रहा था और धमकी दे रहा था।’’

की थी विधायक ने शिकायत

बता दें कि गोशामहल के विधायक राजा सिंह ने पुलिस को पूर्व में शिकायत की थी कि उन्हें पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले एक नंबर से कॉल आई और कॉल करने वाले ने उन्हें और उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी और यहां तक ​​​​कि धमकी दी कि वोटिंग के दिन से पहले वे उन्हें और उनके परिवार को मार देगा। शिकायत में, बीजेपी विधायक ने कहा था कि कॉल करने वाले ने गोशामहल में चुनाव प्रचार के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की भी धमकी दी थी।

(इनपुट- पीटीआई)

ये भी पढ़ें:

संविधान बदलने को लेकर दिए बयान पर फंसे सीएम रेवंत रेड्डी, हाई कोर्ट ने कही ये बात

तेलंगाना के CM रेड्डी का ऐलान, "किसानों और शिक्षा से जुड़े मुद्दों के लिए आयोग गठित करेगी सरकार"

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement