Thursday, April 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. तेलंगाना सुरंग हादसा: टनल से एक शव बरामद, 48 घंटे तक की खुदाई, गाद में 10 फुट नीचे मिली लाश

तेलंगाना सुरंग हादसा: टनल से एक शव बरामद, 48 घंटे तक की खुदाई, गाद में 10 फुट नीचे मिली लाश

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को 48 घंटे से अधिक समय तक ‘‘बहुत सावधानी से’’ खुदाई किए जाने और अन्य प्रयासों के बाद बाहर निकाला जा सका। उन्होंने बताया कि शव करीब 10 फुट की गहराई में गाद के नीचे दबा था।

Edited By: Shakti Singh
Published : Mar 09, 2025 23:10 IST, Updated : Mar 09, 2025 23:10 IST
Telangana Tunnel accident
Image Source : PTI रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे बचावकर्मी

तेलंगाना में टनल के मलबे के नीचे फंसे आठ लोगों में से एक का शव रविवार के दिन बरामद किया गया। यहां ‘श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल’ (एसएलबीसी) की टनल का एक हिस्सा ठह गया था। हादसे के समय मजदूर टनल के अंदर थे और आठ लोग इसके अंदर दब गए थे। इन लोगों की तलाश में दो सप्ताह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालांकि, मलबे में दबे आठ लोगों के जीवित होने की कोई संभावना नहीं है।

रविवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया। आने वाले दिनों में बचे हुए मजदूरों का शव मिल सकता है। बचाव दलों ने रविवार को एक व्यक्ति का शव 10 फुट नीचे गाद से बरामद किया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम और अन्य प्रक्रियाओं के लिए नगरकुरनूल सिविल अस्पताल भिजवाया गया है।

सावधानी से खुदाई के बाद मिला शव

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को 48 घंटे से अधिक समय तक ‘‘बहुत सावधानी से’’ खुदाई किए जाने और अन्य प्रयासों के बाद बाहर निकाला जा सका। उन्होंने बताया कि शव करीब 10 फुट की गहराई में गाद के नीचे दबा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान के प्रयास जारी हैं। बचाव अधिकारियों ने अभियान में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सरकारी खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज लिमिटेड और ‘रैट होल’ खनिकों की भूमिका की सराहना की। अधिकारी ने बताया कि सुरंग ढहने के कारण फंसे शेष श्रमिकों की तलाश जारी है। 

स्निफर डॉग भी कर रहे मदद

राज्य सरकार ने बचाव अभियान में केरल पुलिस के श्वान दस्तों को भी शामिल किया था और बचाव कर्मियों ने उन स्थानों पर खुदाई की जहां श्वान दस्तों ने मानव मौजूदगी का पता लगाया था। इन कुत्तों को लापता लोगों और शवों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। एसएलबीसी परियोजना सुरंग में 22 फरवरी से इंजीनियर और मजदूरों समेत लोग फंसे हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), भारतीय सेना, नौसेना तथा अन्य एजेंसियों के विशेषज्ञ उन्हें सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement