Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. चीन में फैला कोरोना जैसा नया वायरस, तेलंगाना सरकार ने जारी की एडवाइजरी, बताया क्या करें और क्या नहीं

चीन में फैला कोरोना जैसा नया वायरस, तेलंगाना सरकार ने जारी की एडवाइजरी, बताया क्या करें और क्या नहीं

चीन में फैले नए वायरस को लेकर तेलंगाना ने अपने नागरिकों से कहा है कि हाथ मिलाने और टिश्यू का दोबारा इस्तेमाल करने से बचें।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jan 04, 2025 23:07 IST, Updated : Jan 04, 2025 23:17 IST
सांकेतिक तस्वीर
Image Source : FILE सांकेतिक तस्वीर

हैदराबादः तेलंगाना सरकार ने चीन में फैले नए वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के प्रकोप के बाद तेलंगाना सरकार ने अपने राज्य के नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। सरकार ने बताया है कि क्या करें और क्या न करें। स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की कि तेलंगाना में एचएमपीवी का कोई मामला सामने नहीं आया है। राज्य के भीतर श्वसन संक्रमण के डेटा विश्लेषण से पता चलता है कि 2023 की तुलना में दिसंबर 2024 में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं हुई है।

सरकार ने सुझाए एहतियाती उपाय 

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) किसी भी अन्य श्वसन वायरस की तरह है जो सर्दी के मौसम में आम सर्दी और फ्लू जैसे लक्षणों का कारण बनता है। एहतियाती उपाय के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने श्वसन संक्रमण से बचाव के लिए क्या करें और क्या न करें के बारे में कुछ जानकारी दी है।

 सर्दी होने पर क्या करें

  1. खांसते या छींकते समय अपने मुंह और नाक को रूमाल या टिशू पेपर से ढक लें।
  2. अपने हाथों को बार-बार साबुन और पानी या अल्कोहल-आधारित सैनिटाइज़र से धोएं।
  3. भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचें; फ्लू से प्रभावित व्यक्तियों से एक हाथ से अधिक दूरी पर रहें।
  4. यदि आपको बुखार, खांसी और छींक आ रही है तो सार्वजनिक स्थानों से दूर रहें।
  5. खूब पानी पिएं और पौष्टिक भोजन करें।
  6. यदि आप बीमार हैं तो घर पर रहें और दूसरों से संपर्क सीमित करें।
  7. अच्छी नींद लें।

क्या न करें

  1.  हाथ मिलाना
  2.  टिशू पेपर एवं रूमाल का पुनः उपयोग
  3.  बीमार लोगों से निकट संपर्क रखें
  4.  आंखों, नाक और मुंह को बार-बार छूना
  5.  सार्वजनिक स्थानों पर थूकना
  6.  चिकित्सक की सलाह के बिना दवाएं (स्वयं-दवा) लेना।

चीन से ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) रिपोर्टों के बारे में चिंता का कोई कारण नहीं है और राज्य स्वास्थ्य विभाग निदेशक एनसीडीसी, एमओएच एंड एफडब्ल्यू, भारत सरकार के समन्वय से स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा है।

भारत सरकार ने कहा चिंता न करें

बता दें कि  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को जनता को आश्वासन दिया कि चीन में हाल ही में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) सहित श्वसन संबंधी बीमारी के मामलों में वृद्धि पर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि चीन में स्थिति असामान्य नहीं है और भारत श्वसन संक्रमण से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement