Wednesday, November 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. इस राज्य की सरकार ने किया ट्रैफिक चालान पर 60-90% की छूट का ऐलान

इस राज्य की सरकार ने किया ट्रैफिक चालान पर 60-90% की छूट का ऐलान

दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए चालान राशि का 80 प्रतिशत माफ कर दिया गया है। कारों, अन्य हल्के मोटर वाहनों और ट्रकों तथा अन्य भारी मोटर वाहनों के मामले में छूट 60 प्रतिशत है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: December 22, 2023 23:04 IST
traffic challan- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO ट्रैफिक चालान

हैदराबाद: तेलंगाना की नई कांग्रेस सरकार ने शुक्रवार को राज्य भर में लंबित ट्रैफिक चालान पर भारी छूट का ऐलान किया है। जिन लोगों के वाहनों के चालान लंबित हैं, वे 26 दिसंबर से 10 जनवरी तक एकमुश्त निपटान के रूप में इसे निपटा सकते हैं। सरकार ने पुश कार्ट पर 90 फीसदी छूट की पेशकश की है। मालिकों को चालान राशि का केवल 10 प्रतिशत भुगतान करना होगा जबकि शेष 90 प्रतिशत माफ कर दिया जाएगा।

आरटीसी ड्राइवरों के लिए भी यही छूट दी गई है। दोपहिया और तिपहिया वाहनों के लिए चालान राशि का 80 प्रतिशत माफ कर दिया गया है। कारों, अन्य हल्के मोटर वाहनों और ट्रकों तथा अन्य भारी मोटर वाहनों के मामले में छूट 60 प्रतिशत है।

कांग्रेस ने घोषणापत्र में किया था ऐलान

बता दें कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वाहन मालिकों को राहत देने के लिए ट्रैफिक चालान पर छूट देने का वादा किया था। लोगों को तेलंगाना ट्रैफिक ई-चालान वेबसाइट पर जाने, अपने वाहनों के लंबित चालान की जांच करने और रियायती राशि का ऑनलाइन भुगतान करने की सलाह दी गई है। अनुमान है कि राज्य भर में करीब दो करोड़ ट्रैफिक चालान पेंडिंग हैं। 31 मार्च 2022 तक कुल 2.4 करोड़ चालान पेंडिंग थे।

45 दिन में ट्रैफिक पुलिस ने की थी 300 करोड़ की कमाई

पिछले साल, पहली बीआरएस सरकार ने वाहन मालिकों को अपने चालान का भुगतान करने में सक्षम बनाने के लिए छूट की पेशकश की थी। दोपहिया वाहनों के लिए 75 प्रतिशत छूट की पेशकश की गई, जबकि बाकी श्रेणियों के लिए 50 प्रतिशत चालान राशि माफ कर दी गई। 45 दिन की अवधि में ट्रैफिक पुलिस ने 300 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लगभग 65 प्रतिशत चालान का भुगतान कर दिया गया। (इनपुट- IANS)

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement