Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. तेलंगाना EXIT POLL रिजल्ट 2023: तेलंगाना में किसकी बनेगी सरकार, क्या KCR की कुर्सी जाने वाली है?

तेलंगाना EXIT POLL रिजल्ट 2023: तेलंगाना में किसकी बनेगी सरकार, क्या KCR की कुर्सी जाने वाली है?

Telangana Exit Poll Results 2023: तेलंगाना में आज वोटिंग खत्म हुई है। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान इन तीनों राज्यों में डायरेक्ट फाइट है। बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर है। हालांकि, तेलंगाना में मल्टी पोलर फाइट है। आइए जानते हैं कि क्या है तेलंगाना के लिए इंडिया टीवी और CNX के एग्जिट पोल-

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: November 30, 2023 19:28 IST
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल- India TV Hindi
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल
Telangana Exit Poll Results 2023: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं। तेलंगाना में आज वोटिंग खत्म हुई है। छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान इन तीनों राज्यों में डायरेक्ट फाइट है। बीजेपी और कांग्रेस की टक्कर है। तेलंगाना में मल्टी पोलर फाइट है। बीआरएस, कांग्रेस, बीजेपी, एआईएमआईएम ये सभी पार्टियां लड़ रही ही हैं। यहां 20 से ज्यादा छोटी पार्टियां भी हैं। यह राज्य ज्यादा पुराना नहीं है। साढ़े नौ साल पहले अप्रैल 2014 में यहां पहला मुख्यमंत्री बना था। तब से केसीआर ही इस राज्य को चला रहे हैं। क्या केसीआर को तीसरी बार सत्ता मिलेगी? या तेलंगाना में इस बार कांग्रेस आएगी? बीजेपी का दावा है कि वो 30 से 50 सीटें जीत सकती है। आइए जानते हैं क्या है तेलंगाना के लिए इंडिया टीवी और CNX के एग्जिट पोल- 
 
ग्रेटर हैदराबाद में विधानसभा की 28 सीटें हैं, जो 4 लोकसभा सीटों- हैदराबाद, सिकंदराबाद, मलकाजगिरी और चेवेल्ला में पड़ती हैं। हैदराबाद का इलाका, जिसे बीजेपी भाग्यनगर कहती है। यहां के लोग हिंदी भी समझते हैं, इसलिए बीजेपी को सबसे ज्यादा यहीं से उम्मीदें हैं।
ग्रेटर हैदराबाद 28
BRS  12 (-5)
BJP  1 (0)
कांग्रेस  9 (+6) 
AIMIM  6 (-1)
अन्य  0 (0)
 
लोअर तेलंगाना में विधानसभा की 42 सीटें हैं। ये सीटें ज़हीराबाद, मेदक, भोंगीर, नालगोंडा, नागरकुर्नूल और महबूबनगर में पड़ती हैं। 2018 के चुनाव में ये इलाका पूरी तरह केसीआर के रंग में रंग गया था। 3 दिसंबर को यहां पिंक गुलाल उड़ेगा या भगवा गुलाल या फिर कांग्रेस का नीला गुलाल? 2018 में केसीआर ने यहां की 42 सीटों में से 36 सीटें जीती थी।  इसी रीजन ने केसीआर का राजतिलक किया था। इस बार क्या होगा? 
लोअर तेलंगाना  42
BRS  17 (-19)
BJP  0 (0)
कांग्रेस  25 (+19)
AIMIM  0 (0)
अन्य  0 (0)
 
अब तेलंगाना का तीसरा रीज़न अपर तेलंगाना की बता करते हैं, जहां विधानसभा की 49 सीटें हैं। अदिलाबाद, निज़ामाबाद, करीमनगर, पेडापल्ली, वारंगल, महबूबाबाद और खम्मम- 2018 में ये इलाका भी केसीआर के रंग में रंगा हुआ था। 2019 में बीजेपी ने अदिलाबाद, निज़ामाबाद और करीमनगर की लोकसभा सीटें जीतकर तेलंगाना में बड़े सियासी उलटफेर की शुरुआत की थी। 2023 में क्या होने वाला है- 
 
अपर तेलंगाना   49
BRS  10 (-25)
BJP       2 (+2)
कांग्रेस  37 (+27)
AIMIM  0 (0)
अन्य  0 (-4) 
 
तेलंगाना की सभी 119 विधानसभा सीटों की बात की जाए तो बीआरएस 31-47 सीटें जीतजी नजर आ रही हैं। बीजेपी 31-47 सीट जीत सकती है। एग्जिट पोल में सबसे ज्यादा कांग्रेस को 63-79 सीटें मिलती दिख रही है। एआईएमआईएम 5-7 सीटें जीत सकती है।
 
तेलंगाना  119 सीट 
BRS  31-47
BJP        2-4
कांग्रेस  63-79
AIMIM  5-7
अन्य  0
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement