Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. तेलंगाना
  3. पहाड़ी पर मिली युवक-युवती की लाश, बड़े पत्थरों से मारकर की गई हत्या, इन दो राज्यों के हैं मृतक

पहाड़ी पर मिली युवक-युवती की लाश, बड़े पत्थरों से मारकर की गई हत्या, इन दो राज्यों के हैं मृतक

तेलंगाना में पहाड़ी पर युवक-युवती की लाश मिलने से हंगामा खड़ा हो गया है। जानकारी के मुताबिक, दोनों की हत्या बड़े पत्थरों से मारकर की गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

Reported By : Surekha Abburi Edited By : Subhash Kumar Published : Jan 15, 2025 9:34 IST, Updated : Jan 15, 2025 9:45 IST
सांकेतिक फोटो।
Image Source : INDIA TV सांकेतिक फोटो।

तेलंगाना के नारसिंगी से अपराध की खौफनाक वारदात की खबर सामने आ रही है। राज्य के नारसिंगी में पहाड़ी पर एक युवक और युवती की लाश मिली है जिसने लोगों को चौंका कर रख दिया है। खौफनाक हत्या की यह घटना पुप्पलगुडा में अनंत पद्मनाभ स्वामी मंदिर के पास की एक पहाड़ी पर हुई है। स्थानीय युवाओं की नजर जब लाश पर पड़ी तो उसके बाद उन्होंने पुलिस को इसके बारे में सूचित किया। आइए जानते हैं कि पुलिस को इस घटना के बारे में अब तक क्या कुछ पता लगा है।

पत्थर से मारकर हत्या

पहाड़ी पर युवक और युवती की लाश मिलने के बाद की गई प्रारंभिक जांच में पता चला है कि हमलावरों ने बड़े पत्थरों से पीड़ितों को मार डाला है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद राजेंद्रनगर क्षेत्र के डीसीपी श्रीनिवास घटनास्थल पर जांच टीम के साथ पहुंचे। वहीं, डॉग स्क्वॉड और फॉरेंसिक टीमों को घटनास्थल पर साक्ष्य इकट्ठा करने और अपराध स्थल का विश्लेषण करने के लिए तैनात किया गया है।

स्थानीय युवाओं ने देखी लाश

दरअसल, क्षेत्र के कुछ स्थानीय युवा पतंग उड़ाने के लिए पहाड़ी पर गए थे। इसी दौरान उन्होंने पहाड़ी पर युवक और युवती की लाश देखी। युवाओं ने लाशें देखने के बाद तुरंत पुलिस को 100 नंबर पर कॉल कर दिया। पुलिस ने मामले में तुरंत कार्रवाई की और कई पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के हैं मृतक

कुछ घंटों बाद पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान कर ली है। पहले मृतक का नाम अंकित साकेत है जो कि 25 साल का है और मध्य प्रदेश का रहने वाली है। वहीं, युवती का नाम बिंदु है जो कि 25 साल की है और छत्तीसगढ़ की रहने वाली है। जानकारी के मुताबिक, युवक ने इस महीने की 8 तारीख को बिंदु को L B नगर जहाँ वह रहती थी, वहां से लाकर कर अपने दोस्त के घर पर रखा था। पुलिस को अनुमान है कि दोनों की हत्या 11 तारीख की रात को की गई है।

ये भी पढे़ं- BRS नेता KTR को किया गया हाउस अरेस्ट, घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

तेलंगाना: बीआरएस विधायक पी कौशिक रेड्डी पुलिस हिरासत में, जिला समीक्षा समिति की बैठक में कांग्रेस विधायक से हुई थी बहस

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें तेलंगाना सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement